Posts Tagged ‘Shyama’

Melody Kicks From Forgotten Flicks: Vol. 3

Sunday, November 11th, 2012

Actor Ranjan

The above pic shows the famous actor Ranjan who acted in several costume drama and fantasy films including the famous Chandralekha (1948). One of his fantasy film was Inquilaab (1956) which had music by the maestro composer Hansraj Behl ji. The film had star cast of Ranjan , Shyama , Kuldip Kaur , Tiwari , Sunder , Helen , Johny Walker
It was directed By Kedar Kapoor, had lyrics by Raja Mehdi Ali Khan sahab.

More detailed information about actor Ranjan is available on the Cineplot website.
Geeta ji sang again as many as six solo songs for this film, each one a gem in its own way. Let us enjoy them

1) Tere jahaan se hum chale, dil mein chhupa ke gham chale

The song of separation..Alvida alvida.. Geeta ji sings such songs with so much of passion.

2) Rangeele rangeele meri nazron ke jaam pee le –
A lovely dance song filmed on Helen ji. Listen to the way Geeta ji sings the refrain “Rangeele”.. it has the magic

3) Aye baade-e-sabaa paigham mera dilbar ko mere pahunchaa dena

A melancholy filmed on charming Shyama ji

4) Dilbar se pyaar chhupaane mein badaa mazaa hain

A playful song where she sings for both the actresses on the screen

5) Saaz na bole taar bina, dil naa lage dildaar bina

Another playful song with great rhythm and voice modulation

6) Tauba tauba dar laage huzoor se

Another club style song filmed on Shyama ji.

जब बादल लहराया…झूम झूम के गाया…अभिनेत्री श्यामा के लिए गीता दत्त ने

Monday, November 30th, 2009

Shyama

जिस तरह से गीता दत्त और हेलेन की जोड़ी को अमरत्व प्रदान करने में बस एक सुपरहिट गीत “मेरा नाम चिन चिन चू” ही काफ़ी था, जिसकी धुन बनाई थी रीदम किंग् ओ. पी. नय्यर साहब ने, ठीक वैसे ही गीता जी के साथ अभिनेत्री श्यामा का नाम भी ‘आर पार’ के गीतों और एक और सदाबहार गीत “ऐ दिल मुझे बता दे” के साथ जुड़ा जा सकता है। जी हाँ, आज ‘गीतांजली’ में ज़िक्र गीता दत्त और श्यामा का। श्यामा ने अपना करीयर शुरु किया श्यामा ज़ुत्शी के नाम से जब कि उनका असली नाम था बेबी ख़ुर्शीद। ‘आर पार’ में अपार कामयाबी हासिल करने से पहले श्यामा को एक लम्बा संघर्ष करना पड़ा था। उन्होने अपना सफ़र १९४८ में फ़िल्म ‘जल्सा’ से शुरु किया था। वो बहुत सारी कामयाब फ़िल्मों में सह-अभिनेत्री के किरदारों में नज़र आईं जैसे कि ‘शायर’ में सुरैय्या के साथ, ‘शबनम’ में कामिनी कौशल के साथ, ‘नाच’ में फिर एक बार सुरैय्या के साथ, ‘जान पहचान’ में नरगिस के साथ और ‘तराना’ में मधुबाला के साथ। अनुमान लगाया जाता है कि गीता रॉय की आवाज़ में श्यामा पर फ़िल्माया हुआ पहला गीत १९४९ की फ़िल्म ‘दिल्लगी’ का होना चाहिए, जिसके बोल थे “तू मेरा चाँद मैं तेरी चांदनी”। अब आप यह कह उठेंगे कि यह तो सुरैय्या और श्याम ने गाया था! जी हाँ, लेकिन फ़िल्म में इस गीत का एक मिनट का एक वर्ज़न भी था जिसे गीता रॉय ने गाया था और जो श्यामा पर फ़िल्माया गया था। लेकिन बदक़िस्मती से यह वर्ज़न ग्रामोफ़ोन रिकार्ड पर जारी नहीं किया गया। इस तरह से गीता रॉय का गाया श्यामा पर फ़िल्माया हुआ पहले रिलीज़्ड गीत थे फ़िल्म ‘आसमान’ और ‘श्रीमतीजी’ में जो बनी थीं १९५२ में ओ. पी. नय्यर के संगीत निर्देशन में।

और इसके बाद बहुत जल्द ही गीता दत्त ने श्यामा पर एक ऐसा गीत गाया जो आज एक कालजयी गीत बन कर रह गया है। याद है ना आपको “ना ये चाँद होगा ना तारे रहेंगे”, फ़िल्म ‘शर्त’ में? इस गीत को तो हम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’ पर भी सुनवा चुके हैं। और इसी साल, यानी कि १९५४ में आई फ़िल्म ‘आर पार’ जिसने पुराने सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए। मुन्नी कबीर ने अपनी किताब “Guru Dutt : A Life in Cinema” में लिखा है – “Geeta Bali was first considered for the role of Nikki, but when she pulled out of the film, Geeta Dutt suggested that Shyama take the part.” युं तो ‘आर पार’ के सारे गानें सुपरहिट हैं, लेकिन श्यामा पर जो तीन गानें फ़िल्माए गये वो हैं “जा जा जा जा बेवफ़ा”, “सुन सुन सुन सुन ज़ालिमा” और “ये लो मैं हारी पिया”। आगे चलकर नय्यर साहब ने और भी कई गानें श्यामा के लिए बनाए जिन्हे गाया गीता दत्त ने ही। १९५५ में ‘मुसाफ़िरख़ाना’, १९५६ में ‘मक्खीचूस’, ‘छूमंतर’ और ‘भाई भाई’ तथा १९५७ में ‘माई बाप’ जैसी फ़िल्मों में गीता दत्त ने श्यामा का पार्श्वगायन किया। मदन मोहन के संगीत निर्देशन में गीता जी ने जो अपना सब से लोकप्रिय गीत गाया था फ़िल्म ‘भाई भाई’ में, वह श्यामा पर ही फ़िल्माया गया था। हमने उपर जितने भी फ़िल्मों का ज़िक्र किया, उनके अलावा गीता जी ने और जिन जिन फ़िल्मों में श्यामा का प्लेबैक किया उनके नाम हैं – निशाना (‘५०), सावधान (‘५४), जॊनी वाकर (‘५७), हिल स्टेशन (‘५७), बंदी (‘५७), पंचायत (‘५८), चंदन (‘५८), दुनिया झुकती है (‘६०), अपना घर (‘६०) तथा ज़बक (‘६१)। लेकिन आज हम गीता-श्यामा की जोड़ी के नाम जिस गीत को कर रहे हैं वह है १९५६ की फ़िल्म ‘छू मंतर’ का, जिसे नय्यर साहब की धुन पर जान निसार अख़्तर ने लिखा था। सुनते हैं “जब बादल लहराया, जिया झूम झूम के गाया”। तो आप भी सुनिए और झूम जाइए।

Source :

http://podcast.hindyugm.com/2009/11/blog-post_30.html

हम “हिन्दयुग्म ” के “आवाज़” परिवार के आभारी है, जिन्हें हमें यह लेख यहापर प्रस्तुत करने की अनुमती दी. सजीव जी और सुजॉय जी का विशेष आभार.